त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 हेतु निर्वाचक नामावलियों में बृहद पुनरीक्षण की समीक्षा के संबंध में 31 अगस्त को होगी बैठक
सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर बैठक में होगे उपस्थिति
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 28 अगस्त 2025 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अंबेडकर नगर डॉ. सदानंद गुप्ता ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 हेतु निर्वाचक नामावलियों में बृहद पुनरीक्षण की समीक्षा के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई है।
यह बैठक जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में दिनांक 31 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज, सदरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित होगी।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर की उपस्थिति उक्त बैठक में सुनिश्चित कराएं।
0 Comments